नियम एवं शर्तें
Transactions / Payments *******
All types of transactions of the ShisCab are done from the ShisCab own account only. Please do not transact on any other medium.
The ShisCab Account details are below :-
ShisCab Upi : shiscab@upi Or shiscab@barodampay
OR Directly Pay in account, Details are Below -
ShisCab Bank Name : BANK OF BARODA
ShisCab Account Name : Shiscab
ShisCab Account Number : 87150200001068
ShisCab IFSC Code : BARB0DBPAND
Basic Requirements For Partnership
ShisCab के पार्टनर बनने के लिए, बनने वाले पार्टनर के पास स्वयं की कम से कम एक गाड़ी होना अनिवार्य है।
स्मार्ट फोन जिसमे व्हाट्सएप हो तथा पार्टनर के पास व्हाट्सएप उपयोग करने का कौशल होना अनिवार्य है ताकि वह ShisCab के द्वारा जनरेट किए गए बुकिंग्स को आसानी से सफलता पूर्वक हथिया सके।
पार्टनर के पास व्हाट्सएप नंबर होना अनिवार्य है।
पार्टनर के पास आधारकार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस /पैन कार्ड किसी एक का होना अनिवार्य है।
ShisCab के साथ संलग्न किए जाने वाले वाहनों के कागजात एवम इंश्योरेंस वैध (Valid) हो।
बनने वाले पार्टनर का ग्राहक व्यवहार कुशल होना चाहिए।
पार्टनर का खुद का एक बैंक अकाउंट हो जो Bhim UPI / Phone Pay / Google Pay / Paytm या किसी भी नेट बैंकिंग के माध्यम से जुड़ा हो ताकि पार्टनर अपने पूर्ण किए गए बुकिंग की राशि सफलतापूर्वक अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सके। ShisCab में किसी भी तरह के कैश के माध्यम से लेनदेन नही होता है । यदि किसी कारणवस online पेमेंट नहीं हो पा रहा हो तो इस कन्डिशन मे आप शहर मे उपस्थित ShisCab Franchise मे कैश जमा कर सकते है ।
ShisCab Application द्वारा generate बुकिंग का पार्टनर तक पहुचना
बुकिंग पार्टनर तक कैसे पहुचता है और पार्टनर उस बुकिंग को कैसे प्राप्त कर सकता है ?
ShisCab बुकिंग को पार्टनर तक पहुचाने के लिए ShisCab App to व्हाट्सप्प App के ऑटमैशन का उपयोग करता है ।
ShisCab के पार्टरनर्स 3 श्रेणियों मे विभाजित किए गए है - 1. A श्रेणी के पार्टनर 2. B श्रेणी के पार्टनर 3. C श्रेणी के पार्टनर
A श्रेणी के पार्टनर :-
1. ShisCab पार्ट्नर्शिप का सब्स्क्रिप्शन प्लान ले रखा हो।
2. पार्टनर रेटिंग मे 5/5 की रेटिंग मिली हो।
3. ShisCab की कम से कम 100 bookings स्वीकार कर लिए हो।
4. ShisCab मे कम से कम 10000 किलोमीटर की बुकिंग तय कर चुका हो।
5. ShisCab फ्रैन्चाइज़ से जुड़ा हुआ हो
B श्रेणी के पार्टनर :-
1. ShisCab पार्ट्नर्शिप का सब्स्क्रिप्शन प्लान ले रखा हो।
2. ShisCab फ्रैन्चाइज़ से जुड़ा हुआ हो।
C श्रेणी के पार्टनर :-
वे पार्टनर जिन्होंने स्वयं ShisCab के Application या वेबसाईट का उपयोग कर पार्ट्नर्शिप के लिए apply किया हो।
A श्रेणी के पार्टनर - इस श्रेणी के पार्टनर्स ShisCab के उच्च श्रेणी / दर्जे के पार्टनर्स होते है -
A श्रेणी के पार्टनर होने के फायदे :-
1. ShisCab booking generation ग्रुप मे शामिल ।
2. इनके द्वारा GRABBED किए गए बुकिंग को कोई भी अन्य पार्टनर, MINIMUM PRICE BID करने के बाद भी बुकिंग को क्रॉस GRABBED नहीं कर पाता है ।
3. A श्रेणी के पार्टनर को ShisCab मे जेनरैट हुई किसी भी bookings को GRABBED करने का सबसे पहला अधिकार होता है अर्थात वह चाहे तो बुकिंग को क्रॉस GRABBED कर सकता है ।
4. ShisCab Partners से जुड़े अन्य फायदे।
**ShisCab क्रॉस GRABBED METHOD -
ShisCab की "Book Your Ride At Cheapest Price Plan" Bidding Process पर निर्भर करती है ।
Bidding Process : जब भी कोई ShisCab ग्राहक अपने मोबाईल के ShisCab Application या ShisCab के वेबसाईट से किसी भी गाड़ी के लिए बुकिंग करता है ,तो वह बुकिंग, ऑटोमैटिक्ली Booking Discription Method से गुजरते हुए अपने लिए एक आधार मूल्य अंकित कर लेता है । इसके पश्चात मूल्य अंकित बुकिंग ShisCab booking generation ग्रुप मे पहुच जाता है। पहुचे हुए बुकिंग मे बुकिंग से जुड़ा सारा विवरण उपस्थित होता है ।
पहुचे हुए बुकिंग मे बुकिंग की कीमत प्रदर्शित होते रहती है, अब ग्रुप मे उपस्थित पार्टनर Grabbed जवाब देकर आसानी से उस बुकिंग को प्राप्त कर सकता है, जिसके लिए उसने Grabbed का जवाब दिया है ।
Grabbed किए गए booking को कोई और भी पार्टनर Grabbed कर सकता है लेकिन उसे Grabbed करने के लिए बुकिंग मे अंकित राशि से कम से कम 10 % कम कीमत बोली लगानी पड़ेगी । पहली बार बुकिंग Grabbed होने के बाद बोली लगाने के लिए सिर्फ 3-5 मिनट का समय होता है ।
यदि पार्टनर निर्धारित समय के अंतर्गत कम कीमत की बोली लगा देता है, तो वह बुकिंग उसे मिल जाती है । इसी को ही क्रॉस Grabbed method कहा जाता है ।
B श्रेणी के पार्टनर - इस श्रेणी के पार्टनर्स ShisCab के मध्यम श्रेणी / दर्जे के पार्टनर्स होते है -
B श्रेणी के पार्टनर होने के फायदे :-
1. ShisCab booking generation ग्रुप मे शामिल ।
2. B श्रेणी के पार्टनर ShisCab मे जेनरैट हुई बुकिंग को क्रॉस GRABBED कर सकता है ।
3. ShisCab Partners से जुड़े अन्य फायदे।
C श्रेणी के पार्टनर - इस श्रेणी के पार्टनर्स ShisCab के मध्यम श्रेणी / दर्जे के पार्टनर्स होते है -
C श्रेणी के पार्टनर - C श्रेणी के पार्टनर को सिर्फ पर्सनल व्हाट्सप्प , संदेश या कॉल के माध्यम से उनके गाड़ी के लिए बुकिंग दी जाती।
बुकिंग स्वीकारना
ShisCab के पार्टनर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पार्टनर कन्फर्मेशन की जानकारी संदेश व्हाट्सएप या फोन संदेश या फोन के माध्यम से दे दी जाती है तथा आप सफलता पूर्वक ShisCab में रजिस्टर कर लिए जाते है।
ShisCab के द्वारा जनरेट किए गए बुकिंग्स को पाने का सिर्फ एक ही तरीका है जिसे "ShisCab Booking Grabbed Method" कहा जाता है जिसे आप Youtube वीडियो के माध्यम से अच्छे तरह से समझ सकते है।
ShisCab के द्वारा जनरेट की गई बुकिंग में बुकिंग का सारा विवरण सुस्पष्ट लिखा होता है जिसे अच्छे से पढ़े उसके बाद ही बुकिंग को पाने के लिए GRABBED लिखकर जवाब दे।
ShisCab के बुकिंग्स को पाने के लिए रजिस्टर पार्टनर को सिर्फ "GRABBED" लिखकर जवाब देना होता है और वह उस बुकिंग को प्राप्त कर लेता है जिसके लिए उसने GRABBED में जवाब दिया है।
ShisCab Booking "GRABBED" Method बुकिंग पाने का एक सरल पारदर्शी तरीका है जो सिर्फ FIRST REPLY अर्थात प्रथम जवाब पर निर्भर करता है । अतः जिस बुकिंग के जिस पार्टनर के द्वारा सबसे पहले GRABBED का जवाब आता है वह बुकिंग उसी पार्टनर को दे दी जाती है।
Cancellation
यदि पार्टनर बुकिंग को GRABBED करने के पश्चात किसी भी कारणवश बुकिंग को कैंसल करना चाहता है तो उसके पास कैंसल करने के लिए 3 घंटे होंगे जिसके बाद बुकिंग कैंसल करने पर उसे स्वयं उस बुकिंग के लिए कोई और गाड़ी का इंतजाम या उस बुकिंग की 30% राशि देनी होगी । यह नियम केवल उन्हीं बुकिंग पर मान्य होगा जिसका बुकिंग समय वर्तमान दिन का न हो।
वर्तमान दिन के बुकिंग या तत्काल समय वाले बुकिंग्स को कैंसल करने पर पार्टनर को बुकिंग की पूरी राशि देना पड़ेगा ।
Booking GRABBED के पश्चात ShisCab के द्वारा जब तक बुकिंग कन्फर्मेशन संदेश या कॉल न आ जाए तब तक बुकिंग को कन्फर्म न माने ।
Late in pickup/ Delivery Time
10 से 20 मिनट तक की देरी को रियायत दी जाएगी इसके पश्चात 50रुपए /10 मिनट के हिसाब से पार्टनर पर चार्ज किया जाएगा।
Reschedule Before/Post Start
ShisCab बुकिंग के समय सारिणी में ShisCab ग्राहक के अनुसार बदलाव कर सकता है जिससे बुकिंग में जनरेट की गई राशि में परिवर्तन आने की संभावना रहेगी जिसे पार्टनर को भलीभाती स्वीकार करना होगा। चाहे इसके लिए कंपनी आपको बोनस दे या न दे यह कंपनी की स्वेक्षा रहेगी।
Unlimited KM Program
बुकिंग विवरण में यदि किलोमीटर प्रोग्राम अनलिमिटेड लिखा होगा तो किलोमीटर का किसी भी तरह से हिसाब नही किया जाएगा और न ही किसी भि प्रकार की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
Toll Charge & Penalties
बुकिंग के दौरान लगने वाले टोल चार्जेस का भुगतान अलग से कंपनी द्वारा पार्टनर को किया जाएगा । जिसके लिए पार्टनर को काटे गए टोल चार्ज का स्क्रीनशॉट कंपनी के व्हाट्स नंबर पर भेजना होगा।
बुकिंग with Driver में ट्रैफिक नियम के अंतर्गत लगाए गए किसी भी चालान की राशि कंपनी द्वारा नही दी जाती है इसका जिम्मेदार स्वयं पार्टनर होगा।
Fuel Policy
बुकिंग विवरण में यदि Fuel Type - With Fuel लिखा हो तो बुकिंग के दौरान लगने वाले ईंधन का खर्चा पार्टनर उठाएगा ।
Fuel Type - Without Fuel वाले बुकिंग में गाड़ी डिलीवरी के समय गाड़ी में जितना ईंधन गाड़ी में डिस्प्ले मीटर द्वारा दर्शाया गया रहेगा उतना ही स्तर पर गाड़ी पार्टनर को वापस की जाएगी।
SELF DRIVE BOOKINGS
जिन गाड़ियों में एड-आन / फर्स्ट पार्टी insurance हो सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को सेल्फ ड्राइव में देवे।
गाड़ी में GPS सुनिश्चित करें - सेल्फ ड्राइव वाली बुकिंग में जिन गाडियों को भेज रहे हो उन गाड़ियों में GPS TRACKER निश्चित रूप से रखे यदि गाड़ी में GPS TRACKER नहीं लगा है तो ShisCab को GPS DEVICE का उचित मूल्य देकर लगवा लेवे।
GPS TRACKER के बहुत फायदे है इस यंत्र के जरिए आप गाड़ी का लोकेशन, गति, गाड़ी चालू या बंद इत्यादि सुविधा अपने मोबाइल पर ही पाएंगे। जो एक selfdrive या with driver में भेजे जा रहे गाड़ी के लिए बहुत आवश्यक है ।
GPS TRACKER के द्वारा बताए गए जानकारी के हिसाब से ही पार्टनर को ओवर स्पीड, गाड़ी में बदलाव इत्यादि के चार्जेस दिए जाएंगे ।
सेल्फ ड्राइव वाली बुकिंग देते समय ग्राहक से 10-50 रुपए के खाली स्टाम्प पेपर (नोटरी सहित) में साइन करवाना ना भूले । स्टाम्प का प्रारूप कंपनी के मैनेजर के द्वारा आपको समझा दिया जाएगा। ( स्टाम्प पेपर का खर्च कंपनी के द्वारा अलग से दिया जाएगा) ।
सेल्फ ड्राइव वाली बुकिंग के डिलीवरी एवं ड्रॉप-ऑफ दोनों समय :-
ग्राहक से गाड़ी के चारो तरफ अंदर बाहर
ओडोमीटर/milometer
अन्य एसेसरीज
की साफ वीडियो एवं फोटो बनाकर कंपनी के नंबर पर व्हाट्सएप करने बोले ।
गाड़ी की डिलीवरी / ड्रॉप-ऑफ देते समय ग्राहक की गाड़ी के साथ एवं (अपनी + ग्राहक+ गाड़ी) की एक साथ फोटो लेना ना भूले ।
सेल्फ ड्राइव वाली बुकिंग में अभाग्यवस यदि ग्राहक के द्वारा गाड़ी से दुर्घटना हो जाती है तो दुर्घटना में हुई छती(गाड़ी) को insurance claim करके बनवाए ।
छतिग्रस्त गाड़ी को बनवाने के लिए कंपनी मैनेजर द्वारा आपको दिशानिर्देश कर दिया जाएगा ताकि पार्टनर गाड़ी को बिना खर्चे के बनवा सके ।
कंपनी ने शहर के कई मोटर गायरेज से टाई-अप कर रखा है जहा आप अपने छतिग्रस्त गाड़ियाँ आसानी से 100% insurance claim के साथ बनवा सकेंगे।
ShisCab सिर्फ एक बुकिंग दिलाने वाली कंपनी है जो अपने वेंडर/पार्टनर को बुकिंग्स दिलाने का काम करती है अतः कंपनी किसी भी तरह से गाड़ी में हुई छती को देने के लिए बाध्य नहीं है। हा कंपनी अपनी स्वेक्षा से अपने पार्टनर को revenue loss दे सकती है जो (1000रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 5दिनों के लिए ही दिया जाएगा) यह कंपनी की स्वेक्षा रहेगी कि रेवेन्यू लॉस देना है या नहीं।
छतिग्रस्त गाड़ी को बनवाने के लिए आप(पार्टनर) कस्टमर को जरूर बोल सकते है । कस्टमर के ना मानने पर आप उन पर स्टाम्प पेपर के बेस पर केस करने की चेतावनी भी दे सकती है और केस कर भी सकते है , यह पार्टनर की स्वयं की मर्जी होगी इसमें ShisCab किसी भी तरह से इन्वॉल्व नहीं होगा, ना ही कंपनी किसी तरह की जवाबदारी लेगी।
सेल्फ ड्राइव वाली बुकिंग में यदि ग्राहक के द्वारा गाड़ी के जरिए कोई भी अनैतिक कार्य किया जाता है तो इसकी जवाबदारी स्वयं गाड़ी मालिक और ग्राहक की होगी। ShisCab सिर्फ एक माध्यम कंपनी है जो ग्राहक को दुकान या गाड़ी मालिक तक जोड़ती है इसके अलावा कंपनी किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं लेती है ।
जरूरत पड़ने पर ग्राहक की सारी जानकारियां(Id card /Driving licence / Photo) पार्टनर को ShisCab के द्वारा प्रदान कर दी जाएगी।
ग्राहक के द्वारा गाड़ी के जरिए अनैतिक कार्य करने एवं किसी भी तरह के क्रिमिनल एक्टिविटी दर्ज हो जाने पर पार्टनर के द्वारा हस्ताक्षर कराए गए स्टाम्प पेपर ही काम आएगा ।
ShisCab सिर्फ एक माध्यम कंपनी है जो अपने पार्टनर/वेंडर को बुकिंग के लिए कस्टमर तक जोड़ती है ।
Note- कंपनी सिर्फ बुकिंग में लिखित राशि को देने के लिए उत्त्तरदायी है । इसके अलावा ShisCab अन्य किसी भी चीज/बातो/घटना के लिए जिम्मेदारी नहीं लेती है।